अरविंद मिश्रा, बलौदा बाजार। दीपावली त्योहार के दौरान जुआ फड़ पर पुलिस की पैनी नजर ने काम कर दिया. राजा देवरी पुलिस ने ग्राम देवगांव जुआ फड़ में छापा मारकर जुआ खेलते हुए 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया. जुआरियों से 1,00,000 रुपए नगदी रकम के साथ 52 पत्ती ताश जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें : रायपुर-दिल्ली के बीच Air India की नई फ्लाइट 26 से, रोजाना 8 उड़ानें होगी उपलब्ध

दिवाली के दौरान बलौदा बाजार के समाधान सेल में जुआ फड़ की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई. पकड़े गए 17 जुआरियों के खिलाफ थाना राजादेवरी में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई.

पकड़े गए आरोपियों में ग्राम सुखरी निवासी परमानंद नायक (40 वर्ष), ग्राम निठोरा थाना सलिहा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ निवासी राजकुमार साहू (26 वर्ष), ग्राम निठोरा थाना सलिहा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ निवासी रूपेश कुमार साहू (32 वर्ष), ग्राम गनियारी थाना सलिहा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ निवासी जगसाय पटेल (41 वर्ष) शामिल थे.

इनके अलावा ग्राम देवगांव थाना राजादेवरी निवासी कांतिलाल पटेल उमरती (43 वर्ष), बहादुर बरिहा (28 वर्ष) बसंत सेठ (35 वर्ष), जागेश्वर सेठ (40 वर्ष), हरिशंकर बरिहा (36 वर्ष), हेमंत पटेल (24 साल), टिकेश्वर पटेल (60 साल), अजय पटेल (34 साल), मदन पटेल (44 साल), संग्राम सिंग (32 साल), रमेश पटेल (32 साल), संतोष पटेल (47 साल), दयाराम बरिहा (25 साल) शामिल थे.