मनेंद्र पटेल, दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गुटका बनाने वाले गिरोह पर शिकंजा कसा है. पुरानी भिलाई पुलिस ने उमदा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर जर्दायुक्त गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री और गोदाम से 85 बोरी गुटखा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये है. इस कार्रवाई में मौके से 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि इस अवैध धंधे का मुख्य आरोपी साजिद खान फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
भिलाई तीन थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि उन्हें कई दिनों से उमदा क्षेत्र में जर्दायुक्त गुटखा बनाने की सूचना मिल रही थी। इस मामले की जानकारी दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला को दी गई, जिनके निर्देश पर सीएसपी हरीश पाटिल की अगुवाई में जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय, छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर और खुर्सीपार थाना प्रभारी अंबर भारद्वाज की टीम गठित की गई।
इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए भिलाई तीन थाना के प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि उमदा क्षेत्र में जर्दा मिक्स गुटखा बनाने का काम किया जा रहा है. इसकी जानकारी दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला को दी गई, जिनके निर्देश पर सीएसपी हरीश पाटिल ने जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय, छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर और खुर्सीपार थाना प्रभारी अंबर भारद्वाज की टीम को तैयार किया. इसके बाद टीम बताए गए ठिकाने पर कार्रवाई की. वहीं पुलिस ने गोदाम से आती हुई एक ट्रक को रोका और तलाशी ली गई तब ट्रक के अंदर 60 बोरा पानराज जर्दा युक्त गुटखा भरा हुआ पाया गया. पूछने पर ट्रक चालक ने बताया कि वो उमदा से माल लेकर आ रहा है.
पुलिस ट्रक ड्राइवर को लेकर गुटखा फैक्ट्री तक पहुंची. फैक्ट्री के अंदर से 25 बोरा जर्दायुक्त गुटखा और काम करने वाले मजदूरों को हिरासत में लिया है. मुख्य आरोपी साजिद खान पावर हाउस छावनी क्षेत्र में रहता है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वहीं साजिद का एक साथी पंडा भी इस धंधे से जुड़ा है, जो ओडिशा का रहने वाला है और यहां रहकर गुटखे की डिलिवरी लेने का काम करता है. पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.