पुलिस ने Sex Racket की सूचना पर एक फ्लैट में छापा मारा. यहां से तीन युवतियों और नौ युवकों को पकड़ा है. उनके पास से दो कारें और कैमरे भी बरामद किए गए. क्षेत्र के कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि यहां फ्लैट में देह व्यापार चल रहा है. वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक-युवतियां यूट्यूबर हैं. वह रील अपलोड करने के लिए वीडियो बना रहे थे. वहीं, नगर निगम के पार्षद ने कहा कि पुलिस ने पूरी जांच किए बिना ही सेटिंग कर आरोपियों को छोड़ दिया. पार्षद का आरोप है कि यहां पर गलत काम करके अश्लील फिल्में बनाई जा रही थीं.

पूरा मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी का है. पुलिस ने सरस्वती लोक एफ-ब्लॉक के एक फ्लैट में छापा मारकर तीन युवतियों और नौ युवकों को पकड़ा. ब्रहमपुरी इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक ने बताया कि सरस्वती लोक के कुछ लोगों ने फोन किया था. उन्होंने कहा कि फ्लैट के एक कमरे में कई युवक-युवतियां काफी देर से बंद हैं. यहां पर गलत काम हो रहा है. इसके बाद माधवपुरम चौकी इंचार्ज अजय शुक्ला कुछ पुलिसकर्मियों के साथ सरस्वती लोक पहुंचे. पुलिस टीम ने दावा किया कि अभी तक किसी गलत काम की जानकारी नहीं मिली है. पुलिस यहां से पकड़े गए युवक-युवतियाें को थाने ले गई. पूछताछ में दो युवक और युवतियों ने बताया कि वह यूट्यूबर हैं. सभी दोस्त हैं. उनके यूट्यूब चैनल है. सभी मिलकर रील बना रहे थे. पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें – Video : हेड कांस्टेबल का महिला के साथ अश्लील वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित, देखिए वीडियो

वहीं, नगर निगम के मनोनीत पार्षद राकेश जैन ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूरी जांच किए बिना ही सेटिंग कर आरोपियों को छोड़ दिया. पार्षद का आरोप है कि यहां पर गलत काम करके अश्लील फिल्में बनाई जा रही थीं. वहीं, एडवोकेट ललित मोहन अग्रवाल ने इस बारे में ब्रह्मपुरी थाने में तहरीर दी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक