बालाघाट। अन्तर्राजीय 20 करोड़ रुपए से ज्यादा के साइबर फ्रॉड मामले में बालाघाट पुलिस ने तीन आरोपियों को झारखंड से लेकर बालाघाट लेकर पहुंची है. इस तरह से बालाघाट के दो और झारखंड के तीन आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि मामले में तीन आरोपी और यहां लाए जाएंगे, जिसमें से एक झारखंड से और दो आंध्रप्रदेश के दो आरोपी शामिल है.

बता दें कि बालाघाट पुलिस ने सायबर फ्रॉड के बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्क का खुलासा किया था. इसमें पुलिस ने सेंट्रल और 18 राज्यों की जांच एजेंसी के साथ 20 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड पकड़ा है. 300 से ज्यादा मोबाइल फोन, 75 से अधिक क्रेडिट कार्ड, 10 लाख रुपये जब्त कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस सायबर फ्रॉजज के मेगा नेटवर्क में 700 से ज्यादा संदेही हैं.

इसे भी पढ़ें ः राम जन्मभूमि घोटाला: चंपत राय के खिलाफ थाने में कांग्रेस ने की शिकायत, FIR की मांग

बालाघाट पुलिस ने अंतर्राज्यीय सायबर फ्रॉड गिरोह का भांडाफोड़ किया है. इस पूरे नेटवर्क में अभी तक 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई हैं. उनसे 300 से अधिक मोबाइल फोन, 10 लाख नगद, 75 से अधिक क्रेडिट कार्ड ज़ब्त किए गए. 30 से ज्यादा बैंक खातों का पता चला है. 700 से अधिक ऑपरेटर्स की पहचान की गयी है. पूरे देश मे 20 करोड़ से अधिक के मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क का खुलासा इसमें हुआ है जो कि 18 राज्यो में फैला हुआ है. इसलिए उन राज्यों की पुलिस भी इस पूरे मामले में जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः को-वैक्सीन में बछड़े के सीरम का मामला, आरोप पर मंत्री बोले- कांग्रेस मानव जाति के खिलाफ अपराध कर रही

बालाघाट पुलिस के मुताबिक गृह मंत्रालय, भारत सरकार और मध्य प्रदेश पुलिस, झारखंड पुलिस, आंध्र प्रदेश पुलिस और कई राज्यों की पुलिस टीमें वित्तीय फ्रॉड शाखा ने मिलकर कार्रवाई करते हुए एक बड़े अंतर राज्यीय साइबर धोखाधड़ी मेगा नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. इसमें 700 से अधिक ऑपरेटर थे, जो ओटीपी धोखाधड़ी, क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, ई-कॉमर्स धोखाधड़ी, फर्जी आईडी, फर्जी मोबाइल नंबर, फर्जी पते, कालाबाजारी कर चोरी, मनी लांड्रिंग और आदतन चोरी के माल के लेनदेन में शामिल होकर इसे विभिन्न चरणों में चला रहे थे. इस मामले में आयकर विभाग और ईडी भी जांच करेगी.

इसे भी पढ़ें ः 14.50 लाख की स्मैक के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, यहां खपाने की फिराक में थे आरोपी

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें