पंजाब की भटिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मंगलवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया. नेशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी ने लॉरेंस बिश्नोई को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ने, साजिश रचने की धारा के तहत दर्ज मामले में अदालत ने 11 अप्रैल को लॉरेंस बिश्नोई को पेश करने के लिए पेशी वारंट जारी किया था.
जानकारी के अनुसार, एनआईए बिश्नोई को पिछले साल दर्ज हुए एक मामले में पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर दिल्ली लाई है और दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया है, जहां एनआईए ने 7 दिनों की रिमांड की मांग की है. वहीं, इस मामले को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने शैलेंद्र मलिक की कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है, कोर्ट ने जांच एजेंसी को लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. साथ ही एजेंसी ने अपराधी के खिलाफ एक दूसरा मामला भी दर्ज किया है.
आपको बता दें कि लॉरेंस के खिलाफ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान जैसे कई राज्यों में दर्जनों मामले दर्ज हैं, जिनमें अभी पुलिस जांच कर रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Valentine Week, Rose Day: गुलाब का रंग बोलेगा आपकी दिल की बात, जानें किसे दें कौन से रंग गुलाब…
- Belt And Robots: चीन ने ‘बेल्ट एंड रोड’ के बाद ‘बेल्ट एंड रोबोट्स’ प्रोजेक्ट शुरू किया, ड्रैगन के कारनामे ने दुनिया को चौंकाया
- ‘Delhi में Congress बनाएगी सरकार’, वोटिंग के बीच UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने किया बड़ा दावा, कहा- पूरी ताकत के साथ…
- राजस्व निरीक्षक के खिलाफ FIR दर्ज, करोड़ों की गड़बड़ी का आरोप
- दोस्त ने किया युवती का अपहरण, राजस्थान जाकर की मारपीट, शादी का बनाया दबाव, फिर..