महराजगंज. पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की संपत्ति कुर्क करने बस्ती पुलिस नौतनवा पहुंची. बता दें कि बस्ती की स्पेशल एमपी.एम.एल.ए कोर्ट ने अमरमणि को फरार घोषित कर चुकी है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी बस्ती के MP MLA कोर्ट के आदेश पर रोक नहीं लगाई. कोर्ट ने डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह से अमर मनी की संपत्तियों को जल्द कुर्क करने का आदेश दे चुकी है.

इंडो-नेपाल सरहद के नौतनवा थाने पर बस्ती पुलिस पहुंच गई है. पुलिस ने अमरमणि त्रिपाठी के आवास को सील कर दिया है. बता दें कि 2001 में बस्ती जिले के व्यापारी के बेटे राहुल मद्धेशिया अपहरण कांड में अमरमणि त्रिपाठी आरोपी हैं. वह इस मामले में फरार भी चल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election: स्वामी प्रसाद मौर्य ने चंद्रशेखर आजाद को दिया समर्थन, नगीना वासियों से की जिताने की अपील

6 दिसंबर 2001 को बस्ती में व्यापारी धर्मराज मद्धेशिया के बेटे राहुल का अपहरण कर लिया गया था. बस्ती पुलिस ने तत्कालीन मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के लखनऊ स्थित घर से राहुल को बरामद किया था. इसके बाद अपहरण के मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया था.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक