Prayagraj News. माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस गुजरात की साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज पहुंच गई है. उमेश पाल हत्याकांड में गुरुवार को अतीक की पेशी प्रयागराज की कोर्ट में होगी. माना जा रहा है कि इस दौरान पुलिस अतीक की रिमांड मांगेगी. पुलिस पहले ही उमेश पाल हत्याकांड में अतीक को मुख्य आरोपी बना चुकी है.

इस बार काफिले ने गुजरात के अहमदाबाद से प्रयागराज के नैनी जेल तक की दूरी पिछली बार की तुलना में पांच घंटे ज्यादा समय में पूरी की है. इसके पीछे कोर्ट के निर्देशों को भी माना जा रहा है. कोर्ट के आदेश पर रास्ते में कई बार अतीक की गाड़ी का फिटनेस चेक किया गया. इसके कारण काफिले को रोकना पड़ा था. इसके अलावा पिछली बार की तुलना में काफिले की स्पीड भी कम रखी गई थी. ऐसा अतीक की अपील के कारण किया गया था.

इसे भी पढ़ें – Big News : माफिया अतीक अहमद के प्रयागराज पहुंचने से पहले ED की कार्रवाई, कई ठिकानों पर हुई छापेमारी

पिछली बार अतीक साबरमती से नैनी जेल 23 घंटे में पहुंचा था. इस बार 28 घंटे में यह दूरी तय हुई है. देर शाम तक अतीक के भाई अशरफ के भी नैनी जेल पहुंचने की उम्मीद है. दोनों को आज की रात नैनी जेल में ही रखने के बाद गुरुवार को प्रयागराज की अदालत में पेश किया जाएगा. वहां उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस रिमांड मांग सकती है. 

इसे भी पढ़ें – UP News : अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने की कोर्ट में सरेंडर करने की अर्जी दायर

बता दें कि पिछली बार 26 मार्च को अतीक को अहमदाबाद जेल से प्रयागराज लाते वक्त पुलिस ने जो कमियां पाई थीं, उसे इस बार दूर कर लिया गया. अतीक की सुरक्षा में खास सावधानी बरती गई. इस बार यूपी पुलिस ने गुजरात पुलिस की भी मदद ली. जेल से अतीक को निकालने से लेकर गुजरात सीमा तक स्थानीय पुलिस साथ-साथ लगी रही. इसके अलावा सुरक्षा घेरे में भी परिवर्तन किया गया था. इस बार गाड़ियों की संख्या बढ़ा दी गई थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक