लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सहारा इंडिया बैंक के संस्थापक सुब्रत राय को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके गोमती नगर स्थित आवास पर पहुंची है. मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात है.

इसे भी पढ़ें- Transfer Breaking: UP में फिर प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS अफसरों के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट…

सुब्रत राय पर बैंक के जमाकर्ताओं की रकम हड़पने का आरोप है. कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया है. जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि 12 थानों की पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची है. सुब्रत राय पर कई मुकदमे चल रहे हैं. शुक्रवार को पुलिस की टीम सहारा शहर पहुंची है.

इसे भी पढ़ें- मैक्सिको में GIS-2023 को लेकर पहला रोड-शो आज, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक रहेंगे मौजूद

बता दें कि गोमतीनगर अंबेडकर पार्क के पास सुब्रत राय का घर है. जहां बताया जा रहा है कि सहारा चीफ रह रहे हैं. सेबी के स्पेशल जज ने सुब्रत राय के खिलाफ वारंट जारी किया था. कोर्ट ने कई बार पेश होने के लिए समन भेजा, लेकिन वह कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए. बाद में वह इस समन के खिलाफ सेबी के स्पेशल कोर्ट पहुंचे, जहां उन्हें कोई राहत नहीं मिली.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: शिवपाल यादव ने प्रसपा का सपा में किया विलय, अखिलेश ने चाचा के पैर छूकर सौंपा SP का झंडा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus