बागपत. आरिफपुर खेड़ी गांव में गड्ढे से पुलिस ने करोड़ो रुपये बरामद किए हैं. बरामद हुई करोड़ों की रकम को आरोपियों ने सुरंगनुमा गड्ढा बनाकर गाड़ दिया था. यहां से पुलिस ने 4.92 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. गबन करने वाले मुख्य आरोपियों रॉकी और गौरव ने रिमांड के चौथे दिन पुलिस को पैसे रखे जाने वाली जगह की जानकारी दी. जिसमें गौरव ने आरिफपुर खड़खड़ी गांव में अपने घर में गड्ढा खोदकर तो रॉकी ने अपने गांव हसनपुर जिला शामली में खेत में से पैसे दबाकर रखे थे.

बता दें कि ये पैसे एटीएम (ATM) में डालने के लिए थे. लेकिन आरोपियों ने एटीएम में डालने की जगह 5.26 करोड़ गबन करते हुए अपने घर और खेत में छिपा लिया. बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ पुलिस भी इस खेल में शामिल थे. हालांकि इस मामले में डीसी प्रभारी सहित 2 पुलिसकर्मी जेल जा चुके हैं. गौरव और रॉकी एटीएम में कैश डालने का काम करते थे. इसी का फायदा उठाते हुए दोनों के गबन कर दिया.
इसे भी पढे़ं : ‘गलत हो रहा है’, पुलिस के रवैये पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- अब तो जुर्माना लगाना ही पड़ेगा
25 मार्च को हुई थी मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी
रिमांड की अवधि पूरी होने पर सोमवार को इन दोनों आरोपियों के साथ ही चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर समेत सभी 6 आरोपियों को जेल भेजा जाएगा. दोनों मुख्य आरोपी गौरव और रॉकी को 25 मार्च को तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद आज दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने ये कार्रवाई की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें