शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस ने चोरी हुआ करीब 2 किलो सोना बरामद कर लिया है. सोने की कीमत 3 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है। यहां एक ज्वेलरी व्यापारी शराब के नशे में अपनी कार में सो गया और चोरों ने उसके करोड़ों के जेवरात लूट लिए। निशातपुरा थाना क्षेत्र में हुई इस चोरी की घटना ने पुलिस को सतर्क कर दिया है। पुलिस ने मामले की गहन जांच की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी हुए माल की कीमत करीब 3.45 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
READ MORE: जस्सू’ निकला सोहेल! बजरंग दल ने मुस्लिम युवक को हिंदू लड़की के साथ होटल में पकड़ा, पुलिस के हवाले कर कार्रवाई की मांग
घटना 6 अक्टूबर की रात की है। न्यू श्री महावीर आदर्श ज्वेलर्स के संचालक रामबाबू राठौर ने 7 अक्टूबर को निशातपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि वे शहर-शहर घूमकर सोने-चांदी के आभूषण बेचने का काम करते हैं। 6 अक्टूबर की सुबह वे अपनी दुकान से आभूषणों से भरा बैग लेकर कार से बीना जिला सागर गए थे। वहां भारी बारिश के कारण बिक्री नहीं हो सकी, लिहाजा वे बैग लेकर भोपाल लौट आए। रात लगभग 11 बजे भानपुर स्थित एक ढाबे पर खाना-पीना खाकर वे घर के लिए निकले। रास्ते में शराब के अधिक नशे के कारण वे कार में ही सो गए। सुबह करीब 4 बजे जब उनकी नींद खुली, तो उन्हें बैग गायब मिला। बैग में सोने-चांदी के कीमती जेवरात भरे हुए थे।
READ MORE: MP Coldrif Cough Syrup Death Case: सीएम डॉ मोहन यादव पहुंचे नागपुर, जहरीले कफ सिरप से प्रभावित अस्पताल में भर्ती बच्चों का जाना हाल
पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और संदिग्धों के भागने के रूट पर लगे करीब 1,000 से अधिक कैमरों की रिकॉर्डिंग भी जांच की गई। फुटेज के आधार पर पुलिस ने शिव नगर कॉलोनी, छोला मंदिर क्षेत्र से हरिश यादव और दीपक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने रामबाबू की कार से बैग चुराने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने चोरी का सारा माल बरामद कर लिया, जिसमें:सोने के जेवर: 3 किलो 330 ग्राम, कीमत लगभग 3 करोड़ 40 लाख रुपये, चांदी के जेवर: 803 ग्राम, कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये, नगदी: 4 लाख 50 हजार रुपये शामिल है। कुल बरामदगी की कीमत 3 करोड़ 45 लाख 70 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने चोरी के माल को जब्त कर लिया है, लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि व्यापारी के पास इतना सोना कहां से आया? इसकी भी गहन जांच की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें