सोहराब आलम, मोतिहारी. Motihari News: बिहार के मोतिहारी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां पुलिस के घर पुलिस का छापा पड़ा है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने RPF इंस्पेक्टर के सरकारी आवास से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पुलिस ने यह कार्यवाई सोमवार-मंगलावर की देर रात में की है.

सूचना के आधार पर छापेमारी

बता दें की मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात शराब के प्रति एक बड़ा अभियान जिले में चला रहें हैं. इस बीच उन्हें सूचना मिली की बापू धाम रेलवे स्टेशन के RPF इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के सरकारी आवास में शराब डंपिंग किया गया है, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में टाउन थाना के द्वारा इंस्पेक्टर के सरकारी क्वार्टर में छापेमारीं की गई, जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली है. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही आरोपी इंस्पेक्टर घर से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- ओवैसी के अफवाह फैलाने पर भड़के गिरिराज सिंह, कहा- अब समय आ गया है कि पूरे भारत में…

22 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर के आवास से 22 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस ने नोटों की गड्डी भी जब्त किया है, जो लगभग 94 हजार रूपये बताया जा रहा है. मामले पर साइबर डीएसपी ने बताया कि, ‘RPF इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छपेमारी कर रही है.’

ये भी पढ़ें- Patna Metro Accident: पटना मेट्रो निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, 1 मजदूर की मौत, दो की हालत गंभीर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H