विकास कुमार, सहरसा। जिले के सोनवर्षा कचहरी थाना इलाके में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है। जहां, मृतक के सुसराल पक्ष द्वारा उसका दाह संस्कार रात के अंधेरे मे किया जा रहा था। जिसकी सुचना मिलते ही पुलिस शमशान घाट पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को पहुंचता देख सुसराल पक्ष मौके से फरार हो गया।
रात 1 बजे खेत में जला रहे थे शव
मृतका की पहचान सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव वार्ड 03 निवासी मिथलेश कुमार उर्फ उजरा की 21 वर्षीय पत्नी आंचल कुमारी के रूप हुई है। मृतका के शव को अमरपुर गांव के निवासी रामकुमार ठाकुर के खेत में रात करीब एक बजकर 5 मिनट पर पुलिस ने बरामद किया। मृतका के मां-पिता दिल्ली मे रहते हैं। जबकि मृतका का पति सैलून चला कर परवरिश किया करता था।
बताया जा रहा है कि कल गुरुवार के रात करीब 10 बजे आंचल की अचानक संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जिसके बाद सुसराल वालों ने मृतका के परिवार वालों को सूचना दिए बिना ही रात के अंधेरे में ही शव का दाह संस्कार में लग गए और रात करीब एक बजे खेत में उसके शव को जलाया जा रहा था। लेकिन ऐन वक्त पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी।
ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही मृतका के ससुराल पक्ष समेत सभी लोग फरार हो गए। सोनवर्षा कचहरी थानाध्यक्ष अंजली कुमारी ने बताया कि, शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मृतका के मायके वालों को इसकी सूचना दी गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारण सामने आ सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- गोपलागंज में पिता के बंटवारे से नाराज शराबी बेटे ने पिता को तलवार से काटकर किया लहू लुहान, वार्ड का सदस्य है आरोपी
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें