मेरठ. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से लापता हुई तीन छात्राओं को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. जिसमें से एक छात्रा को शहर के अंबेडकरनगर से बरामद किया गया है. दूसरी ओर इस मामले में डीएम ने बड़ा एक्शन लेते हुए स्कूल वार्डन रीना और शिक्षिका बिंदिया की सेवाएं समाप्त कर दी है.

इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी पर भी आरोप लगे हैं. फिलहाल इस प्रकरण में केस दर्ज कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार को हटा दिया गया है. बीएसए और जिला समन्वयक से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. सीडीओ और एडीएम प्रशासन की समिति ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : किसान विरोधी है BJP! योगी सरकार की ‘तानाशाही’, मोदी की रैली के लिए खड़ी फसल पर चलवा दी JCB, भाजपा राज में अन्नदाताओं के साथ ये कैसा अन्याय?
बता दें कि शुक्रवार को सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से गुरुवार दोपहर तीन छात्राएं लापता हो गई थी. जिसके बाद से हड़कंप मच गया था. विद्यालय पर इस बात को शाम तक दबाकर रखने का आरोप भी लगा. ये छात्राएं 7वीं कक्षा की बताई जा रही हैं. मामले की जानकारी होते ही स्कूल प्रशासन दिन भर छात्राओं की तलाश में जुट गया था. जब कोई सुराग नहीं मिला तो स्कूल की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पुलिस को घटना से अवगत कराया. देर रात तक डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे थे.
अभिभावकों ने लगाए थे आरोप
जब मौके पर जांच की गई तो स्कूल की एक लापरवाही सामने आई. पता चला कि स्कूल में लगा हुआ सीसीटीवी कमरा काम ही नहीं कर रहे था. जिसके बाद सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे ठीक कराए गए. दूसरी तरफ परिजनों ने स्कूल पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया था कि बेटियां अक्सर कहती थीं कि विद्यालय परिसर में बाहरी लोगों का आना जाना रहता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें