दुर्ग। बीएसपी प्लांट में हुए ब्लास्ट में सुरक्षा के पर्याप्त साधन की कमी और लापरवाही पूर्वक कार्य करने पर पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बीएसपी प्रबंधन सहित साइड इंचार्ज, ठेकेदार, शिफ्ट इंचार्ज पर अपराध दर्ज किया गया है.

बता दें कि बीएसपी प्लांट के एमआरडी स्लेग यार्ड में 8 नवंबर को लेडल (स्टीकर) को खाली करते वक्त हुए अचानक ब्लास्ट से 5 बीएसपीकर्मी-ठेका श्रमिक झुलस गए थे, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. दुर्घटना में घायल प्रार्थी विजय कुमार दोलाई की रिपोर्ट पर भिलाई भट्टी थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 189/2021 धारा 337, 34 दर्ज किया गया था.

इसे भी पढ़ें : Big Breaking: रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई… 1.5 क्विंटल हुक्का फ्लेवर्स समेत 50 लाख का सामान जब्त… 

यह पहला मौका है जब पुलिस ने बीएसपी प्रबंधन के विरुद्ध सुरक्षा के पर्याप्त साधन की कमी एवं लापरवाही पूर्वक कार्य करने से अपराध दर्ज किया है. थाना भिलाई भट्टी पुलिस ने बीएसपी प्रबंधन सहित बीएसपी के साइड इंचार्ज, ठेकेदार यादव ब्रदर्स, ठेकेदार का सुपरवाइजर, सेफ्टी इंचार्ज पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Read more : State Announces Strict Norms for Chhath Puja Celebrations