पुरूषोत्तम पात्र, गरियाबंद. गोवा, बेंगलूरु से लौटे दो ग्रामीण होम आइसोलेशन के बजाए बाहर घूम रहे थे. गांव में एसडीएम के साथ क्रॉस चेक में निकले अमला की इन लोगों पर नजर पड़ी. एसडीएम ने पहले समझाइश दी. इसके बाद भी हरकतों से बाज नहीं आया. अब दोनों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस धारा 144 उल्लंघन का मामला पुलिस ने दर्ज किया है.

देवभोग पुलिस के मुताबिक, झराबहाल निवासी रुस्तम यदु (25 वर्ष) (बेंगलूरु से लौटा) एवं दरलीपारा निवासी गणेश बेसरा  (28 वर्ष) (गोवा से लौटा) के खिलाफ होम क्वारंटाइन का नियम पालन नहीं करने के आरोप में आईपीसी को धारा 188 एवं 269 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है. थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने बताया कि एक दिन पहले एसडीएम भूपेंद्र साहू के साथ ब्लॉक भ्रमण कर क्वारंटाइन में रखे गए लोगों की क्रॉस चेकिंग किया गया तो उक्त दोनों अनुपस्थित पाए गए थे. समझाइश के बावजूद आज बीएमओ सुनील भारती के अमले ने नियम तोड़ना पाया. स्वास्थ्य विभाग के प्रतिवेनदन के आधार पर दोनों के खिलाफ कार्यवाही किया गया है.

 नोडल अफसरों पर गिर सकती है गाज

ब्लॉक में गोवा,तमिलनाडु,गुजरात,आंध्र व ओड़िशा जैसे राज्यो से 250 से भी ज्यादा लोग लौटे हैं. इन सभी लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है,सभी 54 पंचायत में एक एक नोडल अफसर भी नियुक्त किया गया है, जिन्हें रोजाना ब्लाक कंट्रोल रूम इंचार्ज जनपद सीईओ को प्रतिवेदन देना होता है. पर 27 नोडल इसमे लापरवाही बरत रहे थे. 5 अप्रैल को बैठक कर एसडीएम के समझाइश के बाद 17 ने ड्यूटी सम्भाल लिया, लेकिन 10 ने जवाब देना जरूरी नहीं समझा न ही पालियों में रखे बैठक में अफसर के समक्ष उपस्थित होना उचित समझा. होम कोरंटाइन में रखे ग्रामीणों पर नजर रखने में भी असफल दिखे.

सीईओ एम एल मंडावी के प्रतिवेदन के आधार पर एसडीएम साहू ने अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा कर कलेक्टर को पत्र भेजा है, इन पर देर सबेर कार्यवाही तय मानी जा रही है.

ये 10 नोडल जिन्होंने लापरवाही बरती

सीईओ एम एल मंडावी के अनुसार सूकलीभांटा पुराना के नोडल बीएस साहू, लाटापारा के मकरंद नायक, मोखगुड़ा के सुरेश चंद्र, खूटगाव के टकधर मरकाम, दहिगाव के डिक्शन डोंगरे, दिवानमूडा के गजेंद्र बीसी, झाखरपारा के मन्नूराम सांडिल्य, कोसुमकानी के वासुदेव मरकाम, कोडकीपरा के जयलाल चुरपाल एवं सुकलीभटा नवीन के नोडल पुर्णधर यदू द्वारा लापरवाही बरती गई. जिन पर कार्यवाही की अनुशंसा की गई है.