Maharashtra: बांग्लादेशी (Bangladeshi) जन्म प्रमाण पत्र घोटाला मामले में पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज की है. मालेगांव (Malegaon) के मुस्लिम बहुल इलाके में फर्जी कागजात के जरिए जन्मप्रमाण पत्र बनाया गया है. इस मामले में BJP नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) के शिकायत के बाद पुलिस (Police) ने 31 जनवरी साल 2024 में FIR दर्ज किया था. इस घोटाले को लेकर पुलिस ने जांच तेज करते हुए अब तक 3 आरोपियों की गिरफ्तार किया है. फिलहाल 7 आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं.

‘संघ हिंदू समाज को एकजुट करना चाहता है,’ कोलकाता में भागवत बोले- भारत को अंग्रेजों ने नहीं बनाया यह सदियों से…

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो महिला समेत 3 रोहिंग्या बांग्लादेशी नागरिक शामिल है. पुलिस इस मामले में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह कोई संगठित घोटाला तो नहीं है? पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घोटाले में आगे और भी कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

Sam Pitroda: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने फिर फोड़ा ‘चाइना बम’, चीन पर उनके बयान ने देश की राजनीति को गर्म किया, BJP बोली- इन्हें भारत से नफरत

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने दावा किया है कि मालेगांव के मुस्लिम बहुल इलाके में 3,977 बांग्लादेशी नागरिकों के फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय जन्म प्रमाणपत्र बनाए गए हैं. बीजेपी नेता ने इस पूरे मामले की जांच करने की मांग की थी, जिसके बाद तहसीलदार ने पुलिस में आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाई. अब इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

VIDEO: सुपरमैन बना ASI, युवक को मौत के मुंह से बचा लाया, एक सेकंड की और देरी होती तो…! देखें दिल दिहला देने वाला वीडियो


7 आरोपियों की तलाश जारी

इस मामले की जांच तेज करते हुए पुलिस ने एक और केस दर्ज किया है. पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि यह कोई संगठित घोटाला तो नहीं. जानकारी के अनुसार फर्जी पेपर के जरिए जन्म प्रमाण पत्र बनाने वालों की पहचान सैयद साजिद, शबाना बानो और नजमा बानो के रूप में की गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m