दिल्ली। एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने कर्नाटक के कलबुर्गी में विवादित बयान के जरिये हंगामा खड़ा कर दिया था। अब इन नेता जी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, इनकी तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, सीएए और एनआरसी के विरोध में आयोजित एक रैली में कर्नाटक के कलबुर्गी इलाके में एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने जहरीला बयान देकर लोगों की वाहवाही लूटने की कोशिश की लेकिन अब उनके लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। जहां उनकी पार्टी ने बयान पर उनको नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है वहीं अब पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

भड़काऊ भाषण देने वाले एआईएमआईएम नेता वारिस पठान के खिलाफ कलबुर्गी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने दंगा भड़काने के इरादे से लोगों को उकसाने के आरोप में धारा 117 एवं 153 के तहत और दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए आईपीसी की धारा 153ए के तहत केस दर्ज किया है। अब पुुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई मे जुुुट गई है।