मुंगेली- मुंगेली में लॉकडाउन के दौरान पति पत्नी के बीच झगड़े का एक मामला सामने आया है। एक दैनिक अखबार में कार्यरत पत्रकार के खिलाफ उनकी पत्नी ने मारपीट और पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने पत्रकार पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

मुंगेली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पत्रकार  की पत्नी कृषि उपज मंडी में कर्मचारी है। पीड़िता ने 15 अप्रैल की रात मुंगेली के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके पति द्वारा उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है और मारपीट की जा रही है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके पति नशे के आदी हैं इसलिए लगातार वह उनसे पैसे की मांग करते हैं और पैसे नहीं देने पर गाली गलौज कर जान से मारने और घर से निकालने की धमकी दी जाती है।

 

पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पत्रकार के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और इस मामले की विवेचना में जुट गई है।वही पत्रकार ने भी पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सिटी कोतवाली में शिकायत की है .बहरहाल दोनो पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने दोनो के खिलाफ काउंटर रिपोर्ट दर्ज की है..पत्रकार ने पत्नी पर यह भी आरोप लगाया है कि उनके द्वारा काफी दिनों से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है जिसकी शिकायत पूर्व में भी किया गया था..कोतवाली निरीक्षक कविता ध्रुवे ने स्पष्ट किया है दोनो पक्षों की शिकायत पर मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है..!