मार्कण्डेय पाण्डेय, लखनऊ: बाराबंकी में एसडीएम की गाड़ी से नीली बत्ती और हूटर निकलवाने के मामले में एसएसआई और चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी। बाराबंकी शहर में एक पीसीएस अधिकारी की सरकारी गाड़ी रोककर एसएसआई और चौकी इंचार्ज ने हूटर और नीली बत्ती उतरवा दी। इसके बाद वीडियो भी वायरल होने लगा। अधिकारी ने इसे लेकर डीएम से शिकायत की तो डीएम नाराज हो गए और उन्होंने एसपी से वार्ता की।

आदर्श बहू कैसे बने… यह विश्वविद्यालय शुरू करेगा तीन माह का डिप्लोमा कोर्स

डैमेज कंट्रोल करने के लिए तत्काल एसएसआई और चौकी चार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पीसीएस अधिकारी मधुमिता सिंह बाराबंकी के रामनगर तहसील में एसडीएम न्यायिक के पद पर तैनात हैं। कार्रवाई के समय उनकी बहन गाड़ी में बैठी थी।

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m