
Rajasthan News: धौलपुर जिले के सरमथुरा में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतका का पति घर पर मौजूद नहीं था। पति की गैर मौजूदगी में ही ससुराल वालों ने चुपचाप दाह संस्कार कर दिया। इतना ही नहीं ससुराल की तरउ से मृतका के परिजनों को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। अंतिम संस्कार के दौरन मृतका के पीहर पक्ष से कोई मौजूद नहीं था।

घटना की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना पीहर पक्ष ने पुलिस को दी। पुलिस तत्काल श्मशान घाट पहुंच कर मृतका के अधजले शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार एक साल पहले आगरा, यूपी निवासी सोनिया की शादी सरमथुरा के साहनीपाड़ा निवासी आकाश से हुई थी। मृतका का पति आकाश मजदूरी करता है। रोजगार के चलते अक्सर वह घर से बाहर ही रहता है।
सीओ सरमथुरा सुरेश डाबरिया के अनुसार घटना की सूचना लगते ही पुलिस की टीम ने श्मशान घाट पहुंच कर दाह संस्कर को रूकवाया। मौके पर एसएफएल टीम को बुलाकर साक्ष्य लिए गए। मृतका के पीहर पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘जो रामजीलाल सुमन को गोली मारेगा…’,करणी सेना के नेता मोहन चौहान का फरमान, हत्या करने वाले को देंगे बड़ा इनाम
- ‘कोई मर गया क्या ?’, युवक ने लैंबोर्गिनी कार से मजदूरों को कुचला, टेस्ट ड्राइव के लिए निकला था ब्रोकर
- खिलाड़ियों के भविष्य से कौन खेल रहा? खेल मैदान की कटी बिजली, बच्चे बोले- मंत्री जी… हमारा आपसे निवेदन है कि…
- RR vs CSK, IPL 2025: राजस्थान ने दर्ज की सीजन की पहली जीत, रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को 6 रन से हराया, वानिंदु हसरंगा ने झटके 4 विकेट
- Chardham Yatra 2025: श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखेगी धामी सरकार, ‘आज से थोड़ा कम’ अभियान की शुरुआत