बाराबंकी. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब वाहनों से वीआईपी कल्चर समाप्त करने के लिए अभियान शुरू हो गया है. इस अभियान के तहत गाड़ियों पर लगे लाल-नीली बत्ती, हूटर, सायरन निकलवाए जा रहे हैं. वहीं बाराबंकी जिले में ड्यूटी से लौट रही आईएस अधिकारी की गाड़ी बीच बाजार में रोककर पुलिस ने बत्ती और हूटर उतरवा दिया.
पुलिस वालाें ने आईएएस अधिकारी की गाड़ी से बत्ती निकालने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो पर लिखा जा रहा है कि देखो पुलिस कैसे आईएएस अफसर की बत्ती भी उतार देती है. बताया जा रहा है कि पुलिस जब IAS अफसर की बत्ती उतार रही थी तब उसमें बैठी आईएएस अधिकारी दिव्या सिंह ज्वाइंटमैजिस्ट्रेट बाराबंकी के रूप में अपना परिचय दिया, लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी.
घटना की जानकारी जब डीएम को मिली तो वह बेहद नाराज हुए. एसपी दिनेश कुमार सिंह ने दो पुलिस अफसरों को किया लाइन हाजिर कर दिया है. उ.नि. विशुन कुमार शर्मा और उ.नि. मनोज कुमार सिंह को किया लाइन हाजिर किया गया है. लल्लूराम डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.
देखिए वीडियो-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक