Human Trafficking: न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने पटना कैपिटल एक्सप्रेस से 56 युवतियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। ये सभी युवतियां पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों की रहने वाली हैं।

18 से 31 उम्र की हैं सभी युवतियां

पुलिस को ट्रेन में इतनी बड़ी संख्या में युवतियों को एक साथ देखकर संदेह हुआ, जिसके बाद पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि इन्हें बेंगलुरु की एक कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बहकाया गया था, लेकिन उन्हें पहले बिहार ले जाया जा रहा था। अधिकारियों के मुताबिक, रेस्क्यू की गई युवतियों की उम्र 18 से 31 वर्ष के बीच है। इनमें से किसी के पास वैध ट्रेन टिकट नहीं था। सिर्फ उनके हाथों पर कोच और बर्थ नंबर की मुहर लगी हुई थी, जो एक सुनियोजित तस्करी की ओर इशारा करता है।

एक महिला और एक पुरुष गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान पुलिस ने मौके से एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है, जो इस पूरे मामले में शामिल बताए जा रहे हैं। वहीं, सभी युवतियों को सुरक्षित उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर इन्हें पहले बिहार क्यों भेजा जा रहा था, जबकि इन्हें नौकरी के लिए बेंगलुरु ले जाने की बात कही गई थी। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- बिहार में बड़ा हादसा: स्कूल के लिए निकले 4 बच्चों की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम