मनोज उपाध्याय, मुरैना। पहाड़गढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ग्वालियर-चंबल संभाग का सबसे खूंखार डकैत और 60 हजार इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर (Chambal Dacoit Gudda Gurjar) के कब्जे से अपहृत पंजाबी सिंह को मुक्त करा लिया है। पंजाबी सिंह को डकैत गुड्डा गुर्जर ने दो दिन पहले शादी रचाने के लिए लड़की के चाचा पंजाब सिंह का अपहरण कर लिया था। पुलिस की दबिश के दौरान डकैत पंजाब सिंह को छोड़कर भाग गया।  पुलिस के अधिकारी अपहृत से पूछताछ कर रहे हैं। गुड्डा की पकड़ से मुक्त हुए पंजाब  सिंह की मानें तो बीहड़ में केवल गुड्डा गुर्जर का गैंग नहीं है बल्कि और भी गैंग सक्रिय हैं जो कभी भी क्षेत्र में आतंक फैला सकते हैं।

इसे भी पढ़ेः हनुवंतिया जल महोत्सव आज सेः मुख्यमंत्री शिवराज करेंगे शुभारंभ, पर्यटकों के रुकने के लिए 105 टेंट सिटी और लग्जरी कॉटेज बनाए गए

बता दें कि डकैत गुड्डा गुर्जर पर 70 हजार रुपए का इनाम है। उसकी गैंग पर करीब तीन दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं। उसका आतंक है और उसकी नजर पिछले दिनों खोगांव के मेहताब सिंह की बेटी पर पड़ गई थी। वह उससे शादी करना चाहता था लेकिन मेहताब सिंह तैयार नहीं हुआ तो लड़की के चाचा पंजाब सिंह को अगवा कर लिया था। उसने शादी होने पर ही उसे छोड़ने की धमकी दी थी।

इसे भी पढ़ेः ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर पहुंचे पीएम मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया स्वागत

इस बारे में मेहताब सिंह ने मुरैना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया को भी शिकायत कर भाई को गुड्डा की पकड़ से मुक्त कराने का आग्रह किया था और बेटी को उसके आतंक से बचाने को कहा था।

पुलिस बता रही दूसरी कहानी

वहीं मामले में पुलिस दूसरी कहानी बता रही है। पुलिस का कहना है कि मेहताब अपनी लड़की की शादी 28 साल के युवक से कराना चाहता है। वह वरवासिन गांव में हुई एक हत्या के जुर्म में जौरा की उप जेल में बंद है। वह युवक गुड्‌डा गुर्जर का विरोधी है। गुड्‌डा गुर्जर इस शादी के खिलाफ है। वह नहीं चाहता कि मेहताब अपनी लड़की की शादी उस युवक के साथ करे। जहां तक उसके भाई के लापता होने का सवाल है तो पुलिस का कहना है कि कल 11 बजे तक उसकी लोकेशन पहाड़गढ़ के बार्डर के पास मौजूद गांव भूपपुरा में मिली थी।