हरिओम श्रीवास, मस्तूरी। मस्तूरी पुलिस ने तस्करी कर बूचड़खाने ले जा रही ट्रक को पकड़कर 36 मवेशियों को कटने से बचाया। इस मामले में पुलिस ने ट्रक के हेल्पर को गिरफ्तार किया है वहीं चालक फरार होने में कामयाब हो गया।
बताया जा रहा है कि अपराध रोकने के लिए थाना प्रभारी फैजुल शाह ने चेकिंग अभियान चला रखा है। इसी दौरान हाइवे में पुलिस की नाकाबंदी और जांच को देख एक ट्रक तेज रफ्तार से भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और उसे मोहतरा चौक के पास रुकवाया। ट्रक रोकते ही गाड़ी का चालक और हेल्पर दोनों कूदकर भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने दोनों का पीछा किया और हेल्पर उनके गिरफ्त में आ गया वहीं चालक फरार हो गया। गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम असलम रहमान है जो कि नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है।
इधर ट्रक की तलाशी में पुलिस को 36 नग मवेशी मिले। बताया जा रहा है कि इन मवेशियों को आरोपी जांजगीर जिले के पामगढ़ क्षेत्र से लेकर आ रहे थे और इन्हें बूचड़खाने ले जाया जा रहा था। ट्रक से बरामद किये गए मवेशियों की कीमत 6 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है। सभी मेवशी को मस्तूरी के पास ही एक गौशाला में रखा गया हैं।