केसीजी। एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में 15 लाख मूल्य के गुम हुए 105 नग मोबाइल फोन बरामद किया और मालिकों को लौटाया. गुम मोबाइल फोन पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे में खुशी लौटी. पुलिस के लिए नक्सल प्रभावित दूरस्थ गांवों से मोबाइल रिकवरी चैलेंजिंग थी. जिसे पुलिस ने पूरा किया. इसके साथ ही एसपी ने 2 अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया.

नवीन जिला केसीजी के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलग अलग स्थानो में मोबाइल गुम हुआ था. जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला सायबर सेल में मोबाइल धारकों ने शिकायत दिया था. मामले में एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में गुम मोबाइल फोन की जानकारी एकत्रित किया गया. जिस पर पुलिस कार्रवाई करते हुए केसीजी के अंदरूनी गांव, शहर, थाना क्षेत्र ,अन्य जिले और छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर के स्थानों से गुम हुए 105 मोबाइल हैंड सेट कीमती करीब 15 लाख रुपये को रिकवर किया गया.

जिसके संबंध में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय केसीजी में एक विशेष कार्यक्रम मोबाइल भेट कार्यक्रम में एसपी अंकिता शर्मा और एएसपी नेहा पाण्डे के जरिये मोबाइल धारकों को गुम 105 नग मोबाइल फोन को वितरण कर शुभकामनाएं दिया गया. कार्यक्रम के दौरान विगत दिनों थाना खैरागढ़ क्षेत्र और थाना छुईखदान क्षेत्र के ग्राम मैनहर में हुए 2 अंधेकत्ल के गुत्थी को सुलझाने वाले एसडीओपी लालचंद मोहले, थाना प्रभारी खैरागढ़ निरीक्षक राजेश देवदास ,थाना प्रभारी छुईखदान निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे ,साइबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह और सायबर टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही गुम मोबाइल को रिकवर करने वाले सायबर टीम प्रआर नीरेश सिंह, प्रदीप जंघेल,प्रआर दानेश सिंह,प्रआर आशीष सिंह, प्रआर ऋषि दीप सिंह, आर चंद्र विजय,आर त्रिभुवन यदु,आर सत्या नारायण, आर कमल कांत, आर. जयपाल को गुम मोबाइल रिकवर करने में सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें