रोहित कश्यप, मुंगेली। मुंगेली जिले के लालपुर थाना अंतर्गत पेंड्रीतालाब गांव के खार में स्थित पुराना तालाब में नहाने के लिए बीते एक महीने से दूर-दराज के लोग पहुंच रहे हैं. लोगों की मान्यता है कि इस तालाब में सोमवार को स्नान करने से लोगों की बीमारियां ठीक हो जाती है. इसी के चलते सोमवार को तालाब में इतनी भीड़ पहुंची की 4 लोग अपने परिवार से बिछड़ गए थे. इसकी सूचना के बाद कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में पुलिस एवं प्रशासनिक अमले की टीम ने देर रात तक 3 लोगो को खोज निकला. वहीं 1 शख्स अब तक लापता है जिसकी तलाश की जा रही है.

बता दें कि तालाब से चार लोगों के लापता होने की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने नगर सेना और एसडीआरएफ दल बिलासपुर के जवानों से लापता अन्य व्यक्ति को ढूंढने के लिए की जा रही कार्यवाही के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि तालाब में सर्चिंग के दौरान किसी भी व्यक्ति के डूबने का कोई प्रमाण नहीं मिला.

पुलिस ने 3 को ढूंढ निकाला

प्रशासन की पहल पर हुई खोजबीन के बाद शत्रुघ्न लाल, जेठिया दिवाकर और फेकन बाई को खोज कर उनके परिवार वालों के हवाले किया. वहीं, मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम लावर कोनी निवासी वासुदेव कैवर्त का मंगलवार की सुबह तक पता नहीं चल पाया. पुलिस के मुताबिक वासुदेव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. कुछ लोगों ने उन्हें अपने गांव की ओर जाते हुए देखा है. इधर वे अपने गांव तक नहीं पहुंचे है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. वहीं पेंड्रीतालाब में स्नान के लिए प्रत्येक सोमवार को भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं, इसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर और एसपी ने मेडिकल टीम, पुलिस और एसडीआरएफ दल को तैनात रहने के निर्देश दिए हैं.

जानिए पेंड्रीतालाब से जुड़ी किवदंती

गांव के लोगों ने बताया कि सालों पहले गांव में साधुओं का एक दल आया था. साधुओं ने गांव के तालाब के पास अपना डेरा जमाया. इधर गांववालों ने साधुओं के आने पर उनकी खूब आवभगत की. गांव वालों के व्यवहार से साधु बहुत प्रसन्न हुए. उन्होंने जाते हुए गांव के लोगों को आशीर्वाद दिया. इसके बाद सबकुछ पहले जैसा ही चल रहा था. अब जाकर साधुओं का आशीर्वाद फलीभूत हो रहा है. गांववालों का कहना है कि जिस तालाब में साधुओं ने स्नान किया वहां सोमवार को स्नान करने से पुरानी बीमारियां ठीक हो जाती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus