रेणु अग्रवाल, धार। धार के अनाज मंडी परिसर में स्थित एक दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी का मास्टरमाइंड वहां काम करने वाला एक नौकर ही निकला, जिसने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दो आऱोपियों को चोरी के 16 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश जारी है।

Exclusive: बिजली कंपनी के कमर्शियल डायरेक्टर पर वरिष्ठ अधिकारी मेहरबान, मूल पद पर वापस भेजने के बजाए दे दिया एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और रेवेन्यू का प्रभार

दरअसल, 17-18 दिसम्बर की मध्य रात्रि अनाज मण्डी परिसर में स्थित संदीप पिता गोपाल यादव निवासी छत्रीपुरा धार की दुकान की अलमारी के अंदर रखे 18 लाख नकद, बहीखाता और अन्य महत्वपुर्ण दस्तावेज अज्ञात चोर चुराकर ले गए थे।
फरियादी संदीप यादव ने सुबह इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने धारा 457,380 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया।

पुलिस ने फरियादी संदीप यादव के अधीनस्थ काम करने वाले लोगों पर सतत निगाह रखी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से विश्वसनीय सुचना प्राप्त हुई कि फरियादी संदीप यादव के यहां काम करने वाला राहुल खराड़ी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने राहुल खराड़ी और उसके साथी रोहित राणा निवासी चिटनीश को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया। औऱ रुपयों की आवश्यकता होने पर उन्होंने लोकेश पिता प्रहलाद हारोड़ निवासी नौगांव व हिमांशु पिता संजय मराठा निवासी खारीबावड़ी चिटनीश चौक के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।

गीतकार के बयान पर बवाल: कांग्रेस MLA ने मनोज मुंतशिर की ‘कुत्ते’ से की तुलना, युकां अध्यक्ष ने तो दे दी ये चेतावनी

जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी राहुल खराड़ी और रोहीत राणा को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी के 18 लाख 86 हजार में से 16 लाख रुपए केश बरामद किया है। साथ ही फरार आरोपी हिमाशु मराठा और लोकेश हारोड की तलाश के लिए टीम जुटी हुई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus