मऊ. शहर कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा मुहल्ला के एक घर में युवक ने बुधवार की देर रात खुद को कमरे में कैद आग लगाकर जान देने की धमकी देने लगा. परिजनों के समझाने के बाद जब युवक नहीं माना तो निराश परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही यूपी 112 पीआरवी के दोनों जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन इस बीच युवक ने आग लगा लिया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को बचाया. इस दौरान आग बुझाने में एक पुलिसकर्मी खुद भी झुलस गया.

पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि बुधवार की देर रात शहर कोतवाली के मुंशीपुरा से एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या के प्रयास किये जाने की सूचना मिली जिस पर पीआरवी 4508 तत्काल मौके पर पहुंची जहां पर एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद में आत्महत्या करने के लिये अपने उपर पेट्रोल डालकर कमरे का दरवाजा बंद कर आग लगा लिया था. पीआरवी में नियुक्त कमांडर जितेन्द्र कुमार यादव और पायलट हरीराम यादव द्वारा तत्परता व सूझबूझ से की गयी त्वरित कार्यवाही में जलते हुये व्यक्ति को कमरे से बाहर खींचकर आग बुझाया.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने यूपी के सभी 80 सीटों पर शुरू की अपनी तैयारी, कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

उन्होंने बताया कि दोनों सिपाहियों ने उसे युवक को खींचने के साथ ही युवक को पुलिसकर्मियों ने पीआरवी वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान युवक को बचाने में एक आरक्षी के हाथ भी झुलस गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा किये सराहनीय कार्य से निश्चित तौर पर लोगों का पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा. बताया कि पुलिसकर्मियों को इस सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत भी किया जाएगा.