वाराणसी: जिले में गुरुवार को दशाश्वमेध क्षेत्र स्थित प्रयाग घाट पर गंगा में डूब रहे मौसेरे भाइयों के लिए जल पुलिस के दीवान देवदूत साबित हुए. बता दें कि भोजूबीर निवासी मौसेरे भाई आदर्श और आदित्य स्नान कर रहे थे. अचानक बैरिकेडिंग की रस्सी हाथ से छूटने के कारण आदर्श गंगा में डूबने लगा. उसे बचाने के लिए आदित्य तैराकी न जानने के बावजूद भी गहरे पानी में चला गया। नतीजा ये हुआ कि दोनों डूबने लगे.
यह भी पढ़ें: बनारस क्रूज ‘श्रीविश्वनाथम’ का ट्रायल सफल, जानिए क्यों है खास
गंगा स्नान कर रहे श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुन कर पास ही मौजूद जल पुलिस के दीवान संतोष कुमार ने बिना कोई समय गंवाए गंगा मे छलांग लगा दी और दोनों भाइयों को सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया. दोनों भाई सुरक्षित हैं. आदर्श की मां ने जल पुलिस के दीवान को धन्यवाद कहा. उन्होंने रो-रोकर कहा कि आप अगर नहीं होते आज मेरी दुनिया उजड़ गई होती.
‘आप न होते तो दुनिया उजड़ जाती’
आदर्श की मां ने कहा कि मैं बच्चों को पानी में आगे जाने से मना कर रही थी. एक का हाथ रस्सी से छूटा तो दूसरा उसे बचाने की कोशिश में डूबने लगा. हम लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था. भला हो जल पुलिस के दीवान संतोष कुमार का, उन्होंने मेरे बच्चों को बचा लिया.