चंद्रकांत देवांगन,दुर्ग। शहर में अलग-अलग दो स्थानों पर चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के सामान समेत लूट में उपयोग चाकू और मोटर साईकिल बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

बीते दिनों साईं मंदिर के पास कसारीडीह रिटायर्ड डॉक्टर से चाकू दिखाकर मोबाइल और पैसे की वारदात को अंजाम दिया गया था. डॉक्टर से लूट के बाद दोपहर को आरोपियों ने पुलगांव चौक के पास स्थित एटीएम से पैसे निकल रहा युवक से भी मारपीट करते हुए लूट की थी.

पुलिस ने दोनों ही मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई थी. पुलिस को प्रार्थी ने बताया कि आरोपी के चहेरे में गमछा बंधे हुए थे जो की 20 से 23 के दो लडको ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलगांव थाना क्षेत्र में हुए लूट की घटना में एटीएम में लगे cctv कैमरे में आरोपियों की करतूत कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस ने कसारीडीह निवासी फैजान अहमद और उसके साथी नामदेव निर्मलकर को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की. पूछताछ में दोनों आरोपियों लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से के मोबाइल, नगदी और वारदात में इस्तेमाल मोटर साईकिल, चाकू बरामद किया है. लूट के मुख्य आरोपी फैजान अहमद ने 10 वीं कक्षा पढ़ने के बाद पढाई छोड़ दिया था. फैजान अहमद ने अपने ही स्कूल की टीचर के पति डॉक्टर अशोक सोनी के साथ चाकू दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी द्वारा घर में पैसे मांगने पर इंकार कर देने से लूट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं दोनों आरोपी नशे के आदी है और नशे के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. बहरहाल पुलिस दोनों आरोपियों के सम्बन्ध में पूर्व में किए अपराध की पड़ताल कर रही है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.