रायपुर. छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी को लकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में बीजेपी ने बुधवार को राजधानी रायपुर में सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. प्रदर्शन में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हैं. वहीं इतने बड़े प्रदर्शन में पहली बार पुलिस बिना लाठी के तैनात रहे.

कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपाई बैरिकेड्स तोड़कर सीएम हाउस की ओर आगे बढ रहे थे, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है. प्रदर्शन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने कलेक्टर और एसपी भी सड़क पर उतरे. कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे और रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल भाजयुमो कार्यकर्ताओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने की लगातार अपील कर रहे. भगदड़ की स्थिति बनने से रोकने की अपील की जा रही है. रायपुर रेंज के आईजी बद्रीनारायण मीणा सिविल लाइन पहुंचे, जहां करीब आधा दर्जन एडिशनल एसपी और थाना प्रभारी मौजूद हैं.

450 कार्यकर्ता गिरफ्तार

पुलिस ने स्थानों में बेरिकेटिंग की थी. कार्यक्रम में लगभग 8000 से 9000 की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद जब रैली निकाली गई तब कार्यकर्ताओं ने बैरिकेट्स को तोड़ा और कई स्थानों में कानून व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के साथ झूमा-झटकी की, जिसमें कुछ पुलिस वालों को चोटे आई और कुछ को फ़्रैक्चर हुआ है. लगभग 450 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल ले जाया गया है.

पुलिस की जगह भाजपा नेताओं ने भांजी लाठियां, देखें वीडियो –