आशुतोष तिवारी,रीवा। रीवा सिविल लाइन पुलिस ने शिल्पी प्लाजा बाजार स्थित 3 मोबाइल दुकानों पर अचानक दबिश दी. पुलिस के दबिश से मोबाइल दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया. इस दौरान कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों का शटर डाउन कर भाग निकले. जिन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई, वो नकली एसेसिरीज में एप्पल का लोगों लगाकर ग्राहकों को चूना लगा रहे थे. इसकी सूचना जयपुर स्थित एप्पल कंपनी के मैनेजर से मिली थी. जिसकी शिकायत लेकर वह रीवा के सिविल लाइन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई थी.

मजिस्ट्रेट की कार में तस्करी ! पुलिस से बचने तस्करों ने निकाला नायाब तरीका, लेकिन खाकी भी निकली चालाक, जानिए पूरा मामला

रीवा में पिछले लंबे समय से कुछ मोबाइल दुकानदारों के द्वारा नकली समानों पर एप्पल जैसी नामी और महंगी कंपनी का लोगों लगाकर ग्राहकों से मोटी रकम वसूलने का गोरख धंधा चला रहे हैं. जिसकी शिकायत जयपुर में स्थित एप्पल कंपनी के मैनेजर को प्राप्त हुई. जयपुर में स्थित एप्पल कंपनी के मैनेजर संदीप सिंह रीवा पहुंचे और एप्पल कंपनी का लोगों लगाकर नकली समान बेचने वाले कुछ दुकानदारों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई.

ससुराल की बजाय थाने पहुंची दुल्हन: दहेज के कारण बेटी की नहीं हुई विदाई, 2 लाख कैश और बाइक की थी डिमांड, अधूरी रस्मों के बीच दरवाजे से लौटी बारात

पुलिस टीम के साथ एप्पल कंपनी के मैनेजर को लेकर शिल्पी प्लाजा स्थित तीन मोबाइल दुकानों पर दबिश दी. पुलिस की दबिश से बाजार में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई. इस दौरान कुछ दुकानदार अपनी दुकानों का शटर डाउन कर भाग निकले. तीन दुकानदारों के यहां कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में एप्पल का लोगों लगा एसेसिरीज जिसमें मोबाइल बैक कवर, यूएसबी केवल, चार्जर, ईयर फोन, ईयर बट्स, भारी मात्रा में बरामद हुआ.

नदी में पलटी नाव: 5 बच्चे डूबे, 2 ने तैरकर बचाई जान, 3 लापता, इधर कैंसर पीड़ित महिला ने कुएं में लगाई छलांग

इस कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद एप्पल कंपनी के अधिकारियों ने एसेसिरीज को चेक किया और नकली बताया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए बरामद किये गए नकली समान को जब्त कर लिया है. मोबाइल दुकान संचालकों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63 की तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus