सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: मोतिहारी के मेहसी थाना इलाके में पुलिस ने ट्रक में गिट्टी के नीचे छुपा कर मुजफ्फरपुर से ले जा रहे 50 लाख रुपए की ब्रांडेड शराब की बड़ी खेप को बीमलपुर से पकड़ा है. मोतिहारी पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गिट्टी के नीचे भारी मात्रा में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है.
पुलिस ने पकड़ा 214 कार्टन शराब
इसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 214 कार्टन शराब को गिट्टी के नीचे से 10 चक्के ट्रक से बरामद किया है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस बैकवर्ड फॉरवर्ड लिंकेज की खोज में जुटी है कि आखिर शराब कारोबारी कौन है और शराब की खेप कहा जा रही थी. वहीं, इस जब्त शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है. मेहसी थाने की पुलिस ने आम सूचना के आधार पर एक बड़े शराब की खेप को पकड़ा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें