रायपुर. राजधानी पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 5 अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को पकड़ा है. वहीं एक और जगह कार्रवाई कर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने पान कैफे में हुक्का से संबधित सामग्री बिक्री करते कैफे संचालक को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही एक आदतन अपराधी को भी धरदबोचा है.

बता दें कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राइम और साइबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस की टीम मुखबिर लगाकर, पेट्रोलिंग और सूचना इकट्ठा कर नशे के कारोबार और अपराधियों पर लगातार कार्रवाई शिकंजा कसा जा रहा है.

इसी क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि, थाना गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन स्थित गेट नंबर 2 के पास कुछ व्यक्ति गांजा लेकर कहीं जाने की फिराक में है. पुलिस ने बिना देरी किए मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के 4 व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम शुभम सोनी, अमित सिंह पटेल, रोहित सिंह पटेल एवं उत्तम सिंह पटेल निवासी रींवा (म.प्र.) के होने की जानकारी दी. साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 किलो 220 ग्राम गांजा जब्त किया है. जब्त गांजे की कीमत 1 लाख से अधिक आंकी जा रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं पुलिस ने एक और कार्रवाई की है. एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक कार में कुछ व्यक्ति उड़ीसा से गांजा लेकर रायपुर की ओर आ रहे हैं. जिसके बाद मंदिर हसौद स्थित टोल नाका के आगे गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी प्वाइंट लगाया गया. इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए वाहन को आता देख टीम के सदस्यों ने कार को रोकवा कर तलाशी ली गई. कार से कुल 12 किलो से अधिक गांजा मिला. जिसकी कीमत 1 लाख से अधिक आंकी जा रही है. साथ ही गांजा तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली कार को भी जब्त किया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपी भूषण चंदेल और रोशन साहू निवासी कोहका भिलाई को गिरफ्तार किया है.

कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड़ नंबर 2 स्थित सोनडोंगरी पुलिया पास एक व्यक्ति के द्वारा गांजा बेचने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई कर दौलत राम सहारे निवासी गुढ़ियारी रायपुर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 10 हजार का गांजा जब्त कर लिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत एक्सप्रेस-वे ओवर ब्रिज के नीचे स्थित पान कैफे के संचालक द्वारा कैफे में हुक्का से संबंधित सामग्री बिक्री की जाने पर पुलिस ने कार्रवाई की है. टीम के सदस्यों ने जब कैफे की तलाशी ली तो कैफे में हुक्का से संबंधित सामग्री पाया गया. मामले में कैफे संचालक मोहम्मद रिजवान को हुक्का के फ्लेवर और हुक्का पाइप के साथ गिरफ्तार किया है.

वहीं पुलिस ने एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि रोहित यादव नामक बदमाश आस-पास के क्षेत्र में लगातार छुट-पुट घटना को अंजाम देता है. साथ गी लोगों को चाकू दिखाकर डराता है. उरला पुलिस बदमाश की काफी दिनों से तलाश कर रही थी. इस क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रोहित यादव, हनुमान मंदिर के पीछे बुधवारी बाजार बीरगांव में चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.