बिलासपुर. अवैध कच्ची शराब विक्रेताओं के खिलाफ मस्तुरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7.5 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है. यह मामला मस्तुरी के लावर ग्राम का है. आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई जारी है.
पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शराब दुकान बंद होने से कच्ची महुआ शराब की बड़ी मात्रा को क्षेत्र में खपाने का प्रयास किया जा रहा था. इस सबंध में एसपी प्रशांत अग्रवाल के द्वारा अवैध शराब की विक्रेताओं के सक्रिय होते ही तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश मस्तुरी थाना प्रभारी को दिए थे.
मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लावर में अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर खपाने की फिराक में थे. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर इलाके का घेराबंदी किया. मौके पर आरोपी मदन मुटे के कब्जे से 7.5 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की. पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में प्रस्तुत किया. जहां से जेल भेज दिया गया.