रायपुर। मेयर एजाज ढेबर, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, एक आईएएस अधिकारी और शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के ठिकानों पर गुरुवार से चल रही आयकर विभाग की छापेमारी के बीच बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. जो खबर निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक आयकर विभाग के अधिकारी जिन गाड़ियों में दबिश देने पहुंचे थे उन गाड़ियों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. जिन गाड़ियों को जब्त किया गया है उनकी संख्या 20 से ज्यादा बताई जा रही है. जब्त की गई गाड़ियों को थाना की बजाय पुलिस लाइन में रखा गया है.
बताया जा रहा है कि यह पूरी कार्रवाई गुरुवार की रात को उस वक्त की गई जब आयकर विभाग के अधिकारी दबिश देने की तैयारी कर रहे थे और गाड़ियों को राज टॉकिज के पास बुलाया गया था, जहां से गाड़ियों में बैठकर अधिकारी अलग-अलग जगहों पर जाने वाले थे. इससे पहले की देर रात आयकर के अधिकारियों की टीम कार्रवाई कर पाती पुलिस ने सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया. हालांकि अभी इस बात का अभी पता नहीं चल सका है कि आयकर अधिकारी उन्हीं ठिकानों में जाने वाले थे या फिर गुरुवार को हुई छापामारी के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक कहीं अन्य जगहों पर भी कार्रवाई करने वाले थे.
गाड़ी के ड्राइवरों ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि सभी गाड़िया राज टॉकीज के पास खड़ी थी. गाड़िया शाम को आठ बजे वहां लगाई गई थी. सब गाड़ियों को इंकम टैक्स में बुलाया गया था और वहां से गाड़िया जाएंगी. रात को करीबन 11:30 के आसपास इंकम टैक्स के ऑफिसर आये थे उन्होंने यह कहा जितनी गाड़ियां है सब राज टॉकीज के पास जाएंगी वहां से आपकी गाड़ियां अलग-अलग जगहों पर जाएगी. वहां पर पहुंचकर गाड़ियां हमने लगाई. इसके कुछ देर बाद पुलिस वाले आ गए. फिर गाड़ी के पेपर मांगने लग गए. गाड़ी के दस्तावेज हमने उनको दिखा दिए. थोड़े देर बाद हर एक गाड़ी में एक एक पुलिसकर्मी को बैठा दिया गया और बोला गया गाड़ियां यहां से नहीं हिलेंगी. गाड़ियां उठाकर रात 12:30 पुलिस लाइन ला लिया गया. गाड़ी की चाबी रख ली गयी चालान बना लिया गया कि आप गाड़ी नो पार्किंग में खड़े किए थे. हमने बोला कि नो पार्किंग में गाड़ी खड़ा किये है तो जो जुर्माना है वो ले लीजिए. लेकिन उनके द्वारा बोला गया कि जब साहब बोलेंगे तो सुबह आपकी गाड़ी छोड़ी जाएगी. गाड़ी की चाबी अभी तक नही दिया गया है. रात भर से परेशान हैं गाड़ियों को छोड़ा नही जा रहा.
उधर इस मामले में रायपुर शहर के एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर का कहना है कि हमने आयकर की गाड़िया जब्त नहीं की है. जो गाड़ी लावारिस हालात में मिली है उसे जब्त किया गया है.