रमेश सिन्हा,पिथौरा. पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक कार से 87 लाख 50 हजार नगद के साथ तीन व्यवसायी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने धारा 102 के तहत रूपयों की जब्ती कर मामले को इनकमटैक्स को सौंप दिया है. और आगे की जांच में जुट गई है.
मामला सींघोड़ा पुलिस थाने का बताया जा रहा है. पुलिस को सूचना मिली थी एक कार में कुछ लोग रूपयों से भरे बैग के साथ संबलपुर से रायपुर की ओर जा रहे है. जिसके बाद पुलिस ने उस गाड़ी को रास्ते में रोककर तलाशी ली तो उसके अंदर रूपयों से भरा बैग बरामद हुआ. गाड़ी में बैठे लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने आप को व्यवसायी बताया.
पुलिस ने आरोपियों से ले जाई जा रही रकम के बारे में जानकारी मांगी गई लेकिन आरोपियों द्वारा इसके संबंध में न तो कोई पुख्ता जवाब ही दिया गया और न ही कोई पुख्ता सबूत ही पेश किया गया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और कार के साथ ही 87 लाख 50 हजार रूपए भी जब्त कर लिया. वहीं 102 के तहत रकम को जब्ती कर मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया है.
पकड़ें गए तीनों आरोपियों में गुरुभेज सिंग, ईश्वर राव और अनुराग सूरी शामिल है. जो कि संबलपुर के रहने वाले है. घटना बीती रात की घटना बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.