![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रेणु अग्रवाल,धार। जिले के राजगढ़ में गोलू झुंजे हत्याकांड के चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इधर फरार मुख्य आरोपी के मकान का अवैध हिस्सा प्रशासन ने तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की एक टीम राजगढ़ के लाल दरवाजा क्षेत्र पहुंची। यहां पर अर्जुन कॉलोनी में हत्याकांड के फरार मुख्य आरोपी विकास कामले का घर है। इस मकान में अवैध रुप से निर्माण किए गए हिस्से पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी से तोड़ दिया। अचानक हुई कार्रवाई के बाद बडी संख्या में लोग की भीड़ लग गई थी। कार्रवाई के दौरान एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी रामसिंह मेडा, टीआई ब्रजेश कुमार मालवीय सहित पुलिसबल मौजूद रहा।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/03/image-85-2.jpg?w=848)
पटाखे की आवाज वाले बुलेट चालकों के खिलाफ कार्रवाई
धार जिले के त्रिमूर्ति चौराहे पर देर रात पुलिस प्रशासन द्वारा पटाखे की आवाज वाले बुलेट बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बुलेट के साइलेंसर को मॉडिफाइड करवा कर बंदूक की गोली की आवाज निकालते थे जिससे इस मार्ग पर चलने वाले लोगों को परेशानी होती थी। तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना की अंदेशा भी रहता है। पिछले 3 दिनों से इस क्षेत्र में पुलिस द्वारा बुलेट चालकों को रोककर बुलेट के मोडिफाइड साइलेंसर को मैकेनिक को बुलवाकर ना सिर्फ निकलवाया गया बल्कि चालानी कार्रवाई भी की गई। सीएसपी देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि आदर्श सड़क पर मॉडिफाइड बुलेट के साइलेंसर को निकाला गया। तीन दिन में अभी तक 23 बुलेट चालकों पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में सीएसपी के अलावा टीआई समीर पाटिदार सहित पुलिस जवान शामिल थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें