महासमुंद। महासमुंद जिले के झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आरिफ अली ने सरायपाली थाना प्रभारी, तीन सब इंस्पेक्टरों के खिलाफ पैसा वसूली का आरोप लगाया है और उसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है. आरिफ अली ने अपनी शिकायत में टीआई मिंज, सब इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायण साव, विजय मिश्रा और सुनील कुमार मांझी का नाम अपनी शिकायत में लिखा है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. इस संबंध में शिकायतकर्ता नेता को एसडीओपी ने बयान देने के लिए अपने कार्यालय बुलाया है. इस बाबत नेता को नोटिस जारी कर 25 मार्च को 11 बजे बुलाया है. जहां उनका बयान दर्ज किया जाएगा.