मनोज उपाध्याय,मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में आज कांग्रेसियों ने एसपी कार्यालय का घेराव करते हुए जौरा में महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ अभद्रता व मारपीट करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की है। वहीं मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। एसपी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है।
बता दें कि बीते सोमवार को महिला कांग्रेस की ग्रामीण जिला अध्यक्ष संजू शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ जौरा में धरना कर रही थी। इसी दौरान जौरा थाना पुलिस ने बर्बरतापूर्वक उनके साथ अभद्रता करते हुए थप्पड़ मार दिया। साथ ही विरोध करने पर पुलिसकर्मी संजू शर्मा को एसडीओपी की गाड़ी में पटककर ले गए। इस दौरान उन्होंने रास्ते में उनके साथ मारपीट भी की और बाल खींचे। इसके बाद उनको लाकअप में बंद कर दिया गया, जो की पूरी तरह से गलत है।
VIDEO: गर्भवती बहन और भाई के साथ मारपीट, वाहन निकालने को लेकर हुआ था विवाद
कांग्रेसियों ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें निलंबित किए जाने की मांग की है। वहीं मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक