शिवम मिश्रा, रायपुर। सिपाही की मौत के मामले में पुलिस ने छह महीनों की जांच के बाद उसकी पत्नी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवक की छत से गिरने से मौत हुई थी, आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसे छत से धक्का दिया था.
घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है. सिपाही कमल बघेल अपनी पत्नी कीर्ति बंजारे और 2 बच्चों के साथ उरकुरा में रहता था. जनवरी महीने में छत से गिर गया था, उपचार के दौरान उसकी निजी अस्पताल में मौत हो गई थी. खमतराई थाना प्रभारी रमाकांत साहू के मुताबिक, सिपाही के पिता ने उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद इस मामले में गंभीरता से विवेचना की गई. मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत बताया गया था.
टीआई ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के पश्चात संबंधित चिकित्सक से क्यूरी कराने के साथ विधिक सलाह ली गई थी. परिस्थिति के अनुसार और पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का अपराध दर्ज किया गया. मृतक और उसकी पत्नी के बीच अक्सर वाद-विवाद होते रहता था, जिसमें मृतक के खिलाफ पूर्व में अपराध दर्ज किया गया था. सिपाही की मौत पर हुई जांच में पत्नी द्वारा छत से धकेलना पाया गया, जिसके बाद मृतक की पत्नी कीर्ति बंजारे को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है.