रायपुर। थाना उरला क्षेत्रांतर्गत नाला में मिले शव की गुत्थी पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही सुलझा ली. मामले में मृतक का बड़ा भाई गोपाल प्रसाद जायसवाल ही हत्या का मास्टर माइंड निकला है. जमीन संबंधी विवाद की वजह से हत्या को अंजाम देने की बात सामने आई है. आरोपी के साथ अपने दो सजायाप्ता साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
प्रार्थी लक्ष्मीनारायण जायसवाल ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका बड़ा भाई विजय कुमार जायसवाल मृत हालत में उरला क्षेत्र में नाला में पड़ा है. सूचना पर मौके पर पहुंची उरला थाना पुलिस ने नाला से पानी में डूबा शव बरामद किया, जिसके गर्दन में नायलोन की रस्सी बंधी हुई थी. अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 447/2021 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया.
घटना को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए एएसपी शहर तारकेश्वर पटेल, एएसपी अपराध अभिषेक माहेश्वरी, सीएसपी उरला विश्वदीपक त्रिपाठी और थाना प्रभारी उरला भरत बरेठ को आरोपी जल्द गिरफ्तार के निर्देश दिए. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना उरला की टीम ने पड़ताल शुरू की.
जांच के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि मृतक का उसके भाइयों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिस पर कुछ दिनों पहले ही मृतक का अपने बड़े भाई गोपाल जायसवाल से गहमा-गहमी हुई थी. इस पर टीम के सदस्यों ने गोपाल जायसवाल को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने अपने दो साथियों ननका कुर्रे और बुधराम बंजारे के साथ मिलकर विजय जायसवाल की हत्या करने की बात कबूल कर ली.
आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना उरला से प्रभारी भरत बरेठ, उनि. सेराज खान, उनि तापेश्वर नेताम आरक्षक शहाबुद्दीन, विनोद क्षत्री सायबर सेल से रवि तिवारी एवं विकास क्षत्री की महत्वपूर्ण भूमिका रही.