सुदीप उपाध्याय, वाड्रफनगर। प्रधान पाठक की बीते दिनों हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा है. आरोपियों ने मृतक के नग्र अवस्था में घर में घूसने पर डंडे से मारकर उसकी हत्या करने की बात कबूली है.
बता दें कि कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत जौराही में पदस्थ प्रधान पाठक रामधन यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उसे वाड्रफनगर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. सुबह रामधन यादव अस्पताल से अचानक गायब हो गया था, जिसके बाद ग्राम पंचायत रजखेता में नग्न अवस्था में उसकी लाश मिली थी.
मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर एसडीओपी धुरवेस जायसवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस तफ्तीश में जुटी. वाड्रफनगर पुलिस चौकी प्रभारी रुपेश नारंग व त्रिरकुंडा थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने मुखबिर से मिली सूचना पर सोमनाथ गोंड़, पाल सिंह व अंशु श्यामले से पूछताछ की, जिस पर उन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया.
आरोपियों ने बताया कि रामधन यादव उनके घर में नशे की हालत में नग्न अवस्था में घुस गया था, जिसके कारण उन्होंने उसकी डंडे से पिटाई कर दी थी. मृत्यु होने पर उन्होंने लाश को कुंए के समीप फेंक दिया था. पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 302, 34 भादंवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया है.
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक रुपेश नारंग, रजनीश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक बालेश्वर महानंदी, प्रधान आरक्षक पवन सिंह, राम सिंह आर्म, आरक्षक अंकित जायसवाल, योगेश जायसवाल, बृजभान, नरेश तिर्की, पैतृक तिर्की व विनोद माली सक्रिय रहे.