![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
विकास कुमार/सहरसा: जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तिरी पेट्रोल पंप पर हुए लूट कांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है. इस मामले में सहरसा पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल और एक लूट की घटना में प्रयुक्त की गई बाइक को बरामद किया है. वहीं, एक आरोपी पुलिस के पहुंच से फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सदर थाना परिसर में साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी.
गुप्त सूचना के आधार की कार्रवाई
गिरफ्तार अपराधी का नाम ओमप्रकाश कुमार उर्फ कैला, संजीत कुमार, मोहम्मद तहलीम जो की सुपौल जिले के चोगड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है. प्रेस वार्ता के दौरान साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले बैजनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरी पेट्रोल पंप पर 2 बाइक से 4 अपराधियों के द्वारा पेट्रोल पंप नोजल मेन से लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 3 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल और लूट में इस्तेमाल किया गया एक बाइक बरामद किया है. शेष बचे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सुपौल में फाइनेंस कर्मी की हत्या का खुलासा, 50 हजार का इनामी अपराधी उपदेश यादव सहित 2 हत्यारा गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें