मनोज मिश्रेकर, राजनांदगांव। कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत समर्पण अभियान का आगाज राजनांदगांव की पुलिस ने किया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों को अगर कोई भी समस्या आएं तो वे तत्काल पुलिस को बताएं, उन्हें राहत पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि इससे असहाय और परिवार से दूर रह रहे बुजुर्गों को मदद मिल सकेगी।
क्या है समर्पण अभियान
समर्पण अभियान के तहत अपने परिवार से दूर रह रहे बुजुर्गों की समस्याओं को तत्काल प्रभाव से निराकृत करने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरूआत की गई है। ऐसे तमाम बुजुर्गों को पुलिस वाले अपना-अपना नंबर देकर आए हैं। इसके साथ ही उनको समझा दिया गया है कि अगर कोई भी समस्या आती है तो इस नंबर पर काॅल करके तत्काल बताएं।
कहां से की गई शुरूआत
इस अभियान की शुरूआत थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम-पीपरखार में अशोक सिंह बघेल उम्र करीबन 76 वर्ष के आवास पर थाना बोरतलाव टीम ने पहुंच कर अभियान का आगाज किया गया। इस दौरान उनको श्रीफल देकर ओर समर्पण अभियान का उद्देश्य से अवगत करा कर हालचाल पूछा गया। थाना प्रभारी व थाना स्टाफ का मोबाइल नंबर. सम्पर्क हेतु नोट भी कराया गया है। उक्त समर्पण अभियान और उसके उद्देश्य की वहां उपस्थित वरिष्ठ नागरिक और सभी जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणजनों तथा पत्रकारों ने प्रशंसा की है।