हरिओम श्रीवास, मस्तुरी। कोरोना के बढ़ते मामले और मौत के आंकड़े में तेजी से हो रहे वृद्धि के बावजूद लोग इससे सबक लेने के लिए तैयार नहीं हैं. यही वजह है कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए लगाए गए लॉक डाउन में भी लोग बेवजह घूम-फिर रहे हैं. ऐसे लोगों को शुक्रवार को मस्तूरी पुलिस ने सबक सिखाने के लिए उठक-बैठक करवाई और मुर्गा बनवाया
मस्तूरी की जोन्धरा चौक के पास पुलिस वालों ने आने-जाने वाले लोगों को रोक कर उनसे पूछताछ की और जिस किसी ने अपने घर से निकलने का ठोस वजह नहीं बता पाया ऐसे लोगों को पुलिस ने उठक बैठक करा दी वहीं कई लोगों को मुर्गा बनवाया. पुलिस ने ऐसे लोगों को सख्त समझाईश भी दी और चेतावनी देते हुए फिर छोड़ दिया कि अगली बार वे घूमते पकड़ाएंगे तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.