अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में पुलिस थाने के ड्राइवर द्वारा आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ड्राइवर ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार रायसेन सलामतपुर पुलिस थाने में पदस्थ ड्राइवर ने मंगलवार को ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि पत्नी से विवाद के चलते ड्राइवर हेमराज ने यह घातक कदम उठाया है। हेमराज का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। मृतक सलामतपुर थाने में 6 साल से वाहन चलाने के साथ ही वाटरमैन के पद पर पदस्थ था। पत्नी पूनम दीपावली के 10 दिन पहले ही किसी बात पर झगड़कर अपने मायके महाराष्ट्र चली गई और वापस नहीं आ रही थी। इसी बात को लेकर वे कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। उन्होंने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। सलामतपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus