धर्मेंद्र यादव, सीहोर। मध्यप्रदेश डीजीपी सुधीर सक्सेना ने एक दिन पहले जिस थाने का निरीक्षण किया था। दूसरे दिन उसी थाने का थाना प्रभारी घूस लेते गिरफ्तार हुआ है। थाना प्रभारी ने कार चोरी की रिपोर्ट लिखने के लिए 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत फरियादी ने भोपाल लोकायुक्त पुलिस से की थी। इसके बाद भोपाल लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए घूसखोर थाना प्रभारी और होमगार्ड सैनिक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पूरा मामला सीहोर जिले के श्यामपुर थाने का है।

BREAKING: कमलनाथ का शिवराज सरकार पर बड़ा हमला, पंचायत चुनाव में आरक्षण के आंकड़े मीडिया के सामने रखे, OBC को धोखा देने का लगाया आरोप

श्यामपुर थाने के थाना प्रभारी अर्जुन जायसवाल और होमगार्ड सैनिक अजय मेवाड़ा 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ है। रिश्वत की यह राशि फरियादी से कार चोरी की रिपोर्ट लिखने के एवज में मांगी गई थी। कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस संगठन की भोपाल इकाई ने भागीरथ जाटव की शिकायत पर की है।

राज्यसभा चुनावः वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा होंगे MP से राज्यसभा सदस्य के प्रत्याशी, औपचारिक घोषणा बाकी

दरअसल फरियादी भागीरथ जाटव सीहोर जिले के रहने वाले हैं। उनकी कार चोरी हो गई थी। उसकी शिकायत उन्होंने श्यामपुर थाने में की थी। थाना प्रभारी और उनकी टीम ने रिपोर्ट नहीं दर्ज कर जाटव को यह कहकर धमकाया था कि आप झूठ बोल रहे हो। बाद में कहा कि मामला दर्ज करने के एवज में 25 हजार रुपए देने होंगे।

एमपी चुनावः नगर निगम चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया दोबारा की जाएगी, कांग्रेस ने जताई थी आपत्ति

कई दिनों तक भटकने के जाटव ने इसकी शिकायत लोकायुक्त संगठन पुलि की । पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी को साथ लेकर शुक्रवार को देर रात श्यामपुर थाने गई दौरान थाना प्रभारी जायसवाल थाने में बैठे थे पीछे होमगार्ड सैनिकों का बैरक है। होमगार्ड सै मेवाड़ा उस समय बैरक में मौजूद था। जायसवा जाटव ने मुलाकात की तो उन्होंने राशि, मेवाड़ा के रखवाने को कहा । मेवाड़ा ने राशि रखवा ली और थोड़ी देर नोट उठाकर अपने पास रख लिए। तब तक थाना प्रभारी मेवाड़ा आपस में मिल गए। उसी दौरान लोकायुक्त की टीम गई और दोनों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

Big Breaking: शिक्षक के अपहरण का सनसनीखेज मामला, पिता के मोबाइल से बेटे के वाट्सऐप पर आया मैसेज, मांगी 20 लाख की फिरौती

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus