मनोज उपाध्याय,मुरैना। मप्र के मुरैना लगातार हो रही शिकायतों के कारण चर्चा में चल रहे सुमावली थाना प्रभारी एसआई मनोज यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. सुमावली थाना प्रभारी ने पूर्व मंत्री एंदल सिंह कंसाना और उनके बेटे बंकू कंसाना पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस वीडियो ने पुलिस महकमे में हडकंप मचा दिया है.

वायरल वीडियो में सुमावली थाना प्रभारी मनोज यादव कह रहे हैं कि वह फरवरी महीने से सुमावली थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ हैं. तब से अभी तक लगातार पूर्व मंत्री एंदल सिंह कंसाना व उनका लड़का बंकू गलत काम करवाने के लिए दवाब बनाते रहते हैं. नहीं तो नौकरी खा लेने और 376 जैसे केस में फंसाने की धमकी देते हैं. मैं उनसे बहुत दुखी हो चुका हूं. रामनिवास शर्मा जो ग्वालियर का भाजपा नेता है, उसका एक डंपर हमने कुछ महीने पहले बिना रायल्टी के जब्त किया था. उसने भी मुझे फोन पर काफी धमकियां दीं और मेरी नौकरी छीनने की धमकी दी. ऐदल कंषाना ने भी सस्पेंड कराने की धमकी दी.

Lalluram Exclusive Video: भोपाल के डीबी मॉल में सामूहिक नमाज़ पर विवाद, बजरंगियों ने काटा गदर, नारेबाज़ी कर किए भजन

इस मामले में पुलिस अधीक्षक का भी फोन आया था, तो मैंने उनको सारी बात बता दी थी. सर यह बिना रायल्टी का है. केस दर्ज कर दिया है. भाजपा नेता रामनिवास शर्मा पर ग्वालियर में 376 की कायमी उसकी नौकरानी द्वारा करवाई गई है. बाहर है या जेल में है, यह तो नहीं मालूम. उसके द्वारा भी पूरा दवाब दिया गया. मंत्री एंदल सिंह कंसाना व उनका लड़का बंकू भी लगातार मुझे गलत केस में फंसवाने और नौकरी लेने की धमकी दे रहे हैं.

https://youtu.be/QXK0qvKloHE

जिला कोर्ट में सांप निकलने का VIDEO: 5 फीट लंबा जहरीला सांप निकलने से वकीलों में मचा हड़कंप, परिसर में अफरा-तफरी का बना माहौल

मैं काफी दुखी हूं, क्योंकि यह राजनेता हैं. इनकी पहुंच ऊपर तक है. मैं एक छोटा कर्मचारी हूं, मां-बाप का साया चला गया है. छोटा भाई एएसआई था और एसपी आफिस में पदस्थ था, उसका भी देहांत हो चुका है. छोटे भाई की दो बच्चियों की जिम्मेदारी भी मेरे पास है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus