हेमन्त शर्मा, रायपुर. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता आज गोलबाजार पुलिस के सामने हाजिर हुए हैं. वो अपने पिता डॉ.जीबी गुप्ता और वकील के साथ थाने में पहुंचे हैं.
डीकेएस अस्पताल में 50 करोड़ के घोटाले के आरोपी पुनीत गुप्ता से गोलबाजार पुलिस पूछताछ करने वाली है, जिसके लिए पुलिस लगातार उन्हें नोटिस भेज रही थी लेकिन वो नोटिस भेजने पर भी हाजिर नहीं हुए थे. आज डॉ. पुनीत गुप्ता तीसरी नोटिस जारी करने के बाद गोलबाजार थाना पहुंच हैं .जिससे पुलिस उनसे 50 करोड़ के घोटाले के मामले में पूछताछ कर रही है.
थाने में जांच टीम में शामिल आजाद नगर सीएसपी नासिर सिद्दीकी पुनीत गुप्ता से पूछताछ कर रही है. तीसरी नोटिस 1 मई को जारी किया गया था और 8 मई को 11 बजे तक पेश होने का समय उन्हें दिया गया था. लेकिन वो आज 6 तारीख को ही थाने में अपने वकील और पिता के साथ बयान दर्ज कराने पहुंचे हैं.पुलिस ने कहा था कि तीसरे नोटिस के बाद भी अगर डॉ.पुनीत गुप्ता नहीं आते हैं तो उनकी जमानत रद्द करने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया जाएगा.
गौरतलब हो कि डीकेएस अस्पताल में डॉ. पुनीत पर में कार्यकाल के दौरान 50 करोड़ रुपए घोटाले समेत कई अनियमितताओं को लेकर फर्जीवाड़े के आरोप हैं अस्पताल के वर्तमान अधीक्षक डॉ. केके सहारे ने पिछले महीने 15 मार्च को DKS पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ गोलबाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसको लेकर गोलबाजार पुलिस बयान और पूछताछ करना चाहती है.